चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News : पुलिस व तस्कर आमने-सामने, दोनों तरफ से फायरिंग, एक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा

Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ जिले में विजयपुर थानान्तर्गत पालछा तिराहे पर मंगलवार देर रात पुलिस व तस्कर आमने-सामने हो गए। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

चित्तौड़गढ़Nov 06, 2024 / 06:02 pm

Kamlesh Sharma

चित्तौड़गढ़। जिले में विजयपुर थानान्तर्गत पालछा तिराहे पर मंगलवार देर रात पुलिस व तस्कर आमने-सामने हो गए। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो-तीन आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने पिकअप में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम डोडा चूरा, एस्कॉर्ट कर रही कार, 12 बोर की गन के 11 जिन्दा व एक खाली कारतूस जब्त किए हैं। जब्त डोडा चूरा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि विजयपुर थाना प्रभारी पन्नालाल पुलिस जाप्ते के साथ पालछा तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक कार आती दिखी। नाकाबंदी स्थल से तेजी से निकलने के प्रयास में कार बेरिकेड से टकरा गई। इस दौरान उसका चालक कार से उतरकर भाग गया। कार के पीछे एक पिकअप आती दिखाई दी। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। पिकअप चालक व खलासी साइड में बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो खलासी साइड में बैठे व्यक्ति ने पिस्टल व 12 बोर गन से पुलिस ने फायरिंग कर दी।
जवाब में जिला विशेष टीम के प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने भी सरकारी पिस्टल से फायर किए। मौके से फरार हुए खलासी साइड में बैठे व्यक्ति की पहचान विजयपुर थानान्तर्गत पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर के रूप में की गई है। जबकि एक आरोपी की पहचान कनेरा थानान्तर्गत बड़ावली निवासी भंवर पुत्र कालू नायक के रूप में की है।
पुलिस ने पिकअप में बीच वाली सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति कनेरा थानान्तर्गत बड़ावली निवासी लालसिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। चालक के बारे में पुलिस पता लगाने के प्रयास कर रही है। मौके से फरार हुए उदयलालकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News : पुलिस व तस्कर आमने-सामने, दोनों तरफ से फायरिंग, एक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.