आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर एस. भाणावत ने बताया कि भारत में फार्मेसी विभाग को 59 रैंक मिली, जो कि गत वर्ष 76 थी। इसी तरह विश्वविद्यालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी की श्रेणी में पूरे भारत में 51 से 100 बैंड में स्थान बनाया है। वहीं सभी यूनिवर्सिटी की श्रेणी में 152 से 200 बैंड में जगह बनाई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से उपलब्धि हासिल हुई है।