अलाव के लिए लकड़ी, भजन संध्या
मंदिर में सोमवार को सोमवती अमावस्या तथा 31 दिसबर को भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। सर्दी के मौसम को देखते श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह अलाव लगाए गए हैं। वहीं, पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है।खोला भंड़ार, गणना अगले बरस
अमावस्या को देखते मंदिर का भंडार खोला गया। तीन करोड़ की गिनती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण दानराशि को बोरों में भरवा कर सुरक्षित रखवाया गया है। इसकी गणना अगले बरस 6 जनवरी से की जाएगी।श्रद्धालुओं का रखा जाएगा पूरा ध्यान
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते मंदिर मंडल ने सभी व्यवस्थाएं की हैं। मौसम को देखते अलाव जलाए जा रहे हैं। चारों पार्किंग शुरू कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हों इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। -प्रभा गौतम, एडीएम तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल
यह भी पढ़ें