चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: बाथरूम में नहाने गया था नाबालिग, काफी देर तक बाहर नहीं आने पर खोला दरवाजा तो फंदे से लटका मिला

Chittorgarh News: संदेह होने पर वहां तैनात गार्ड ने बाथरूम में जाकर देखा तो वह वेंटीलेशन के बांधे फंदे से लटका हुआ था।

चित्तौड़गढ़Jan 10, 2025 / 11:52 am

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। यहां बाल संप्रेषण गृह में गुरुवार को एक नाबालिग गुरुवार को बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। गार्ड की नजर पड़ने के बाद उसे सांवलिया जी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग को पोक्सो मामले में सितबर 2024 में बाल संप्रेषण गृह लाया गया था। गुरुवार को सुबह वह नहाने गया तो काफी देर तक बाहर नहीं आया। संदेह होने पर वहां तैनात गार्ड ने बाथरूम में जाकर देखा तो वह वेंटीलेशन के बांधे फंदे से लटका हुआ था।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, सिर पर मारी लोहे की रॉड; हाथ-पैर तोड़े; फिर मृत समझकर घर से बाहर फेंका

उसे तुरंत अचेतावस्था में सांवलिया जी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी, अधीक्षक चन्द्रप्रकाश जीनगर, सदर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुबह ही उसने अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी और मिलने के लिए आते समय बिस्किट लाने को कहा था। नाबालिग मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

साथी अध्यापक को बस में बैठाने जा रहे शिक्षक को पार्सल कंटेनर ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम; चालक फरार

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: बाथरूम में नहाने गया था नाबालिग, काफी देर तक बाहर नहीं आने पर खोला दरवाजा तो फंदे से लटका मिला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.