चित्तौड़गढ़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स व कार जब्त कर जोधपुर ग्रामीण जिला निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़Oct 09, 2024 / 07:33 pm

Kamlesh Sharma

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स व कार जब्त कर जोधपुर ग्रामीण जिला निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की कीमत करीब सात करोड़ रुपए है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि थाना प्रभारी सजंय शर्मा जाप्ते के साथ पुलिस थाने के सामने चित्तौड़गढ़-नीमच हाइवे पर नाकाबंदी कर रहे थी। इसी दौरान नीमच की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक तेज गति कार को भागने लगा।
यह भी पढ़ें

कार में बनाया गुप्त केबिन, जांच की तो मिली चार करोड़ की चांदी

पुलिस ने बमुश्किल कार को रोका। तलाशी ली तो कार की ड्राइवर सीट के नीचे दो थैलियों में भरी हुई तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली। पुलिस ने कार चालक खावो की ढाणी केरलानाड़ा बीकमपुर, थाना मातौडा, जिला जोधपुर ग्रामीण रोशनलाल बिश्नोई (22) पुत्र आज्ञाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।
जब्त एमडीएमए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सात करोड़ रुपए है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सुन्दरपाल, कां. जीवनलाल, विक्रम सिंह, धर्मचन्द, दयाराम, सूर्यभान सिंह व महावीर सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Chittorgarh / पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.