जौहर स्मृति संस्थान कार्यकारिणी की बैठक
चित्तौडग़ढ़. विश्व विरासत चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 18 मार्च को जौहर मेले का आयोजन किया जाएगा। जौहर स्मृति संस्थान की ओर से मेले का आयोजन दुर्ग के फतेहप्रकाश महल में किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को संस्थान कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले के संबंध में निर्णय किए गए।
संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 18 मार्च 2023 को करने का निर्णय किया गया। बैठक में बताया गया कि जौहर भवन के अधूरे कमरों का कार्य पूरा करवने के लिए सांसद सीपी जोशी व विधायक चन्द्रभानसिंह ने आश्वासन दिया है। संस्थान की धनेत स्थित जमीन पर रोजगार परक इंस्टीट्यूट का निर्माण करवाने की योजना बनाने, जौहर भवन में म्यूजियम व ऐतिहासिक गैलेरी लाइट एण्ड साउण्ड सहित बनाने के लिए सांसद को पत्र लिखा गया। पर्यटन विभाग से अनुदान राशि बढवाने के लिए धरोहर संरक्षण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने पत्र सौंपा। कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जौहर मेले के लिए अर्थ संग्रह पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रणधीरसिंह भीण्डर ने संस्थान के लिए स्थायी आय के संसाधन की आवश्यकता बताई। बैठक में जौहर साका स्मारिका 2023 प्रकाशित करने का निर्णय किया गया। जौहर मेले में महेंद्र सिंह मेवाड़ व संस्थान की प्रधान संरक्षक निरूपमा कुमारी मेवाड़ का सान्निध्य प्राप्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को उदयपुर भेजने का निर्णय किया गया। जौहर मेले में केन्द्र व राजस्थान समेत अन्य राज्यों के प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित करने पर विचार-विमर्श किया गया।