scriptनहीं निकली गणगौर की सवारी, पार्क में नृत्यों पर झूमी महिलाएं | Patrika News
चित्तौड़गढ़

नहीं निकली गणगौर की सवारी, पार्क में नृत्यों पर झूमी महिलाएं

सौभाग्य की कामना से गणगौर पर्व सोमवार को चेत्र शुक्ला तृतीया को उत्साह से मनाया गया। महिलाओं ने सुबह शहर में कई जगह ईशर-गणगौर की पूजा की एवं कहानियां भी सुनी। शाम को पारम्परिक रूप से नगर परिषद की ओर से निकाली जाने वाली गणगौर की शोभायात्रा तो इस बार लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते नहीं निकाली जा सकी।

चित्तौड़गढ़Apr 08, 2019 / 11:23 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh
1/3

गणगौर के अवसर पर सोमवार रात चित्तौड़ के पद्मनी पार्क में नृत्य करती महिलाएं।

chittorgarh
2/3

गणगौर के अवसर पर सोमवार रात चित्तौड़ के पद्मनी पार्क में नृत्य करती महिलाएं।

chittorgarh
3/3

गणगौर के अवसर पर सोमवार रात चित्तौड़ के पद्मनी पार्क में नृत्य करती महिलाएं।

Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / नहीं निकली गणगौर की सवारी, पार्क में नृत्यों पर झूमी महिलाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.