दरअसल शिक्षा मंत्री शुक्रवार को भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में निरीक्षण के लिए गए हुए थे। इस दौरान जब वे शौचालय के अंदर पहुंचे तो वहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। ऐसे में अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने मंत्री सहित कई अन्य लोगों को भी डंक मारा है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर श्रीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के नवीन भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा था कि आगामी वर्षों में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं, उनकी बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बन रहे 6 डाइट भवनों में कोटा डाइट सर्वश्रेष्ठ होगा। कोटा डाइट भवन को मॉडल बनाया जाएगा।