हजारों किसान बीमा करवाने से रह गए थे वंचित
इस दौरन फसल बीमा पोर्टल का सर्वर काफी धीमा चलने की वजह से जिले में आधे किसान बीमा करवाने से वंचित रह गए थे। राजस्थान पत्रिका ने 5 जनवरी 2025 को किसानों की समस्याओं को लेकर फसल बीमा योजना में तकनीकी परेशानी बनी किसानों के लिए बाधा शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कर उजारगर किया था। इसमें बताया था कि बड़ी संख्या में जिले के किसान फसल बीमा करवाने से वंचित रह गए हैं। किसान लगातार बीमा योजना की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आखिर सरकार ने फसल बीमा करवाने की अवधि बढ़ा दी है। इस तरह अब जिले के ऋणी किसान 15 जनवरी तक फसल बीमा का प्रीमियम कटवा सकेंगे। जबकि संबंधित बैंक 30 जनवरी तक बीमा संबंधी फाइलें स्वीकृत करवा सकेंगे। इस तरह जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है।