चित्तौड़गढ़

चोरी के आरोपित से सवा लाख का सोना बरामद

पारसोली थाना पुलिस ने पिछले महीने जोधपुरिया में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपित को चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से करीब सवा लाख रुपए कीमत के सोने के गहने बरामद किए गए हैं।

चित्तौड़गढ़Mar 26, 2017 / 10:48 pm

tej narayan

पारसोली थाना पुलिस ने पिछले महीने जोधपुरिया में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपित को चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से करीब सवा लाख रुपए कीमत के सोने के गहने बरामद किए गए हैं।
मेहमान बनकर आया, किया बच्चे का अपहरण

पारसोली थाना प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि चोरी के मामले में वांछित भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां थानांतर्गत जालिन्द्री निवासी शिवराजसिंह पुत्र गजराजसिंह राजपूत को प्रोडक्शन वारंट के जरिए शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने फरवरी 2017 में जोधपुरिया निवासी घनश्यामसिंह राठौड़ के यहां से सोने के जेवर आदि चुरा लिए थे। 
24 घंटे भी नहीं हुए शादी को, सांवलिया सेठ के दर्शन करने आए नवदम्पती में से दुल्हन गायब

आरोपित शिवराजसिंह को चित्तौडग़ढ़ सदर सीआई शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने उदयपुर के नाई थाना इलाके से चोरी की बाइक व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय इसने पूछताछ में जोधपुरिया में चोरी की वारदात कबूल की थी।इधर, शिवराजसिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसकी निशानदेही पर चार तोला वजनी सोने की रखड़ी, मंगलसूत्र आदि बरामद हुए। सोने की बालियां अभी बरामद की जानी शेष है।
कई चोरियों में था लिप्त

आरोपित शिवराजसिंह ने सदर थाना पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद चित्तौड़ शहर से चुराई गई तीन बाइक समेत लैपटॉप आदि बरामद किए थे। शिवराजसिंह पहले भी सदर थाना चित्तौडग़ढ़ में सिलैंडर व बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

Hindi News / Chittorgarh / चोरी के आरोपित से सवा लाख का सोना बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.