scriptलोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी उम्मीदवार आंजना का बड़ा बयान, कहाः संसद पहुंचा तो खत्म करवा दूंगा ये धारा | Getting the NDPS section abolished will be my first issue: Anjana | Patrika News
चित्तौड़गढ़

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी उम्मीदवार आंजना का बड़ा बयान, कहाः संसद पहुंचा तो खत्म करवा दूंगा ये धारा

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार उदयलाल आंजना ने सोमवार को कहा कि अगर वह संसद में गए तो एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/29 को खत्म करवाना उनका पहला मुद्दा होगा।

चित्तौड़गढ़Mar 18, 2024 / 04:04 pm

Rakesh Mishra

uday_lal_anjana.jpg
Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार उदयलाल आंजना ने सोमवार को कहा कि अगर वह संसद में गए तो एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/29 को खत्म करवाना उनका पहला मुद्दा होगा।

आंजना ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में संसदीय राजनीति के प्रमुख अफीम मुद्दे सहित किसानों के हितों पर चुनाव लड़ने की बात कहते हुए स्पष्ट किया कि किसानों का शोषण करने वाली धारा को हटवाना उनका संसद में पहला मुद्दा होगा।
इसके साथ ही उन्होंने सीपीएस पद्धति से अफीम खेती को भी बंद करवाने की बात कहने के साथ मादक पदार्थ नियंत्रण पर मनमोहन सरकार द्वारा हस्ताक्षरित अंतरराष्ट्रीय नीति को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी चंद्र प्रकाश जोशी पर एनडीपीएस की धारा 8/29 को किसानों को दबाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि अगर वह आज इस धारा को हटवाना चाहते हैं, तो 10 सालों से क्या कर रहे थे?
इससे पूर्व सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जिले के कांग्रेस नेता हैं और उनकी उम्मीदवारी से कई खेमों में बंटी कांग्रेस एक हो गयी है और पूरी ताकत से चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने लगातार हार से उत्पन्न हुई मायूसी से बाहर निकलने का आह्वान किया। यह अलग बात है कि आज जिस कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए, वह पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा गुट से जुड़े कार्यकर्ताओं का था, जबकि बुधवार को ही शहर में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत गुट की ओर से सम्मेलन प्रस्तावित है।

Hindi News / Chittorgarh / लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी उम्मीदवार आंजना का बड़ा बयान, कहाः संसद पहुंचा तो खत्म करवा दूंगा ये धारा

ट्रेंडिंग वीडियो