चित्तौड़गढ़

20 करोड़ की लक्ष्मी से खनका चित्तौड़ का बाजार

Chittorgarh News : सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स से लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक छाई रही। शहर में जमकर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई।

चित्तौड़गढ़Sep 09, 2024 / 04:20 pm

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। गणेश चतुर्थी का दिन कारोबारियों के लिए शुभ दिन बनकर आया। ऑटो मोबाइल के शोरूम सुबह 7 बजे से खुल गए। सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स से लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक छाई रही। शहर में जमकर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई।
प्रापर्टीज के सौदे भी हुए। शहर में करीब 20 करोड़ से त्योहारी सीजन के बिजनेस का श्रीगणेश हुआ। ऑटो मोबाइल व्यवसायियों ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर अच्छी शुरुआत रही। 10 दिनों में बिक्री की रफ्तार तेज और कारोबार दोगुना होने का अनुमान है। कई वाहनों में महीनों की वेटिंग है।
आगामी त्योहारों पर वाहन लेने के लिए लोग अभी से बुकिंग करवा रहे हैं। शाम को बिक्री ने जोर पकड़ा। त्योहारों के शुभ मुहूर्त में लोग वाहन खरीदना चाह रहे हैं। बाइक में 125 सीसी तो स्कूटर में 110 सीसी इंजन की गाडिय़ां डिमांड में हैं। डीलरों को कंपनी से काफी ज्यादा स्टॉक मिला है।
यह भी पढ़ें

लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका की प्रेमी ने की हत्या, महिला की यह जिद बनी बड़ी वजह

प्रॉपर्टी कारोबार भी परवान पर

गणेश चतुर्थी पर प्रॉपर्टी कारोबार में उत्साह रहा। शहर में जिन स्थानों पर नई कॉलोनियां विकसित हो रही हैं, वहां विशेष रौनक रही। कई लोग गणेश चतुर्थी के मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को घर में भगवान गणेश के आगमन के साथ नई प्रॉपर्टी की खरीदी का काम भी किया। कारोबारियों के मुताबिक, एक दिन में प्लॉट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सौदे हुए और खरीदारों ने राशि अदा की।

पसंद की ज्वेलरी लेने का मुहूर्त

शहर के ज्वेलर्स ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी लोगों के लिए स्वर्ण चतुर्थी बन गई। ग्राहकों की पसंद सोने के आभूषण रहे। कारोबार की अच्छी शुरुआत रही। लोगों में उत्साह को देखते हुए सोने के आभूषणों की जबरदस्त बिक्री का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

मोतीडूंगरी से वंदेभारत में चली देवताओं की शाही सवारी, लालबाग चा राजा की झांकी ने दिया बड़ा संदेश

Hindi News / Chittorgarh / 20 करोड़ की लक्ष्मी से खनका चित्तौड़ का बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.