कोरोना संक्रमण के 16 केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट बन गए निम्बाहेड़ा नगर से कुछ किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश सीमा पर प्रवासियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में पहुंचाने का कार्य दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इन दो दिन में करीब दो हजार श्रमिक व उनके परिवारों के सदस्यों को रोडवेज बसों से राज्य के विभिन्न जिलों में उनके घरों के लिए रवाना किया गया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को प्रवासियों की भीड़ कम रही।
चित्तौड़गढ़•Apr 30, 2020 / 12:33 am•
Nilesh Kumar Kathed
बसों में बिठा श्रमिकों को कहां से भेजा घर
Hindi News / Chittorgarh / बसों में बिठा श्रमिकों को कहां से भेजा घर