चित्तौड़गढ़

डोडा चूरा की आशंका में ट्रक का पीछा किया तो 30 लाख की खैर की लकड़ी मिली

सीआईडी सीबी की टीम ने शनिवार को डोडा चूरा की आशंका में एक ट्रक का पीछा किया तो उसमें तीस लाख रूपए कीमत की नब्बे क्ंिवटल खैर की लकड़ी मिली। टीम ने मय ट्रक लकडिय़ां जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में बस्सी थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।

चित्तौड़गढ़Feb 15, 2020 / 09:24 pm

jitender saran

डोडा चूरा की आशंका में ट्रक का पीछा किया तो 30 लाख की खैर की लकड़ी मिली

चित्तौडग़ढ़
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी.एल. सोनी के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पहुंची सीआईडी सीबी की टीम ने एक ट्रक में डोडा चूरा होने की आशंका होने पर बरूंदनी से पीछा करना शुरू किया। टीम ने बस्सी टोल नाके पर ट्रक को डिटेन कर लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में नब्बे क्ंिवटल खैर की लकडिय़ां पाई गई, जिनकी कीमत करीब तीस लाख रूपए बताई गई है। इसका उपयोग कत्था बनाने में होने की जानकारी सामने आई है। टीम ने ट्रक चालक हरियाणा मेें पानीपत की शास्त्री कॉलोनी निवासी शहजाद पुत्र इकबाल व खलासी गलिया बावड़ी बेगूं निवासी दुर्गेश पुत्र कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। बाद में खैर की लकडिय़ां मय ट्रक व दोनों आरोपियों को बस्सी थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खैर की लकडिय़ां बेगूं व नीमच के सिंगोली क्षेत्र से ट्रक में भरी गई थी और इन्हें हरियाणा ले जाया जा रहा था।

Hindi News / Chittorgarh / डोडा चूरा की आशंका में ट्रक का पीछा किया तो 30 लाख की खैर की लकड़ी मिली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.