सीआईडी सीबी की टीम ने शनिवार को डोडा चूरा की आशंका में एक ट्रक का पीछा किया तो उसमें तीस लाख रूपए कीमत की नब्बे क्ंिवटल खैर की लकड़ी मिली। टीम ने मय ट्रक लकडिय़ां जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में बस्सी थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।
चित्तौड़गढ़•Feb 15, 2020 / 09:24 pm•
jitender saran
डोडा चूरा की आशंका में ट्रक का पीछा किया तो 30 लाख की खैर की लकड़ी मिली
Hindi News / Chittorgarh / डोडा चूरा की आशंका में ट्रक का पीछा किया तो 30 लाख की खैर की लकड़ी मिली