चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: सीआरपी, वीओसीआरपी राउंड चालू कर महिलाओं को रोजगार देने की मांग

अब चित्तौड़गढ़ जिले में महिलाओं के लिए सीआरपी और वीओसीआरपी राउंड चालू करके उन्हें रोजगार देने की मांग कर रहें है।

चित्तौड़गढ़Jun 29, 2024 / 03:58 pm

Supriya Rani

चित्तौड़गढ़ . घर-घर जाकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने की वर्ष 2012 से 2023 तक सीआरपी, वीओसीआरपी के चलाए जा रहे राउण्ड बंद होने से बेरोजगार हुई महिला कार्मिकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर सीआरपी, वीओसीआरपी के राउण्ड पुन: चालू कराए जाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए सरिता धाकड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में वीओसीआरपी, एसएचजीसीआरपी में 300 से अधिक महिला कार्मिक केडर कार्य कर रही थी। जिसमें जिले से बाहर जाकर भी विधवा व असहाय महिला कार्मिक भी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के बारे में जागरूक करती थी और अपने परिवार व बच्चों का लालन-पालन अच्छे से कर पा रही थी। इसके बंद होने से इनकी आजीविका/ रोजगार बंद हो गया और परिवार का संचालन मुश्किल हो गया। समस्त महिला कार्मिकों ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंप कर डिस्ट्रीक्ट या राजीविका से कार्य दिलाने की मांग की ताकि पुन: अपना जीवन यापन सुचारू कर सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में है दुनिया की सबसे बड़ी तोप, जो इतिहास में चली सिर्फ एक बार… वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: सीआरपी, वीओसीआरपी राउंड चालू कर महिलाओं को रोजगार देने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.