चित्तौडग़ढ़ में हर्ष की लहर
इससे पहले जोशी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है और वर्तमान में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष थे। उनकी भाजपा में हुए प्रमोशन से चित्तौडग़ढ़ में हर्ष की लहर है। छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले जोशी भदेसर पंचायत समिति में उपप्रधान रहे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा को मिला नया प्रदेशाध्यक्ष, पूनियां की जगह सीपी जोशी को कमान
मेवाड़ की राजनीति में हलचल तेज
उसके बाद वे भाजपा के जिलाध्यक्ष बने। जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्हें पार्टी ने चित्तौडग़ढ़ से सांसद का टिकट देकर चुनाव लड़ाया गया। इसके बाद फिर दूसरी बार भी पार्टी ने उन्हें चित्तौडग़ढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया। लगातार दो बार से वे चित्तौडग़ढ़ के सांसद है। जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से जहां चित्तौडग़ढ़ में हर्ष की लहर है । वहीं मेवाड़ की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।