पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बुधवार रात राधा और उसके बड़े भाई माधु (11) के बीच बर्तन साफ करने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बात पर सूरजमल को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटी की चोटी पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी गर्दन टूट गई और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह वह गुपगुप बेटी का अंतिम संस्कार करने वाला था। लेकिन, ग्रामीणों ने मृत बच्ची की गर्दन मुड़ी हुई देखी तो पुलिस को सूचना दी।
मंगलवाड़ थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि संगेसरा निवासी राधा भील (9) की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो देखा बच्ची की गर्दन टूटी हुई थी। शव को लेकर हॉस्पिटल में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पूछताछ में पता चला कि राधा के पिता सूरजमल भील (35) ने ही उसकी हत्या की है। आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
ग्रामीणों के शक से खुला राज
गुरुवार सुबह हत्यारा पिता अपनी बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने देखा और शवयात्रा को रोका। ग्रामीणों ने देखा कि शव की गर्दन मुड़ी हुई थी। इस पर फोन करके आरोपी के साले पप्पू भील को बुलाया गया। पप्पू ने ही पुलिस में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में उसने बताया कि जब वो घर पहुंचा तो माधु ने बताया कि पापा ने ही राधा को मारा है। जब पप्पू ने अपने जीजा सूरजमल को पूछा तो उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई।
पत्नी को पीटा तो चली गई
ग्रामीणों का कहना है कि सूरजमल अपनी पत्नी प्रेमीबाई के साथ भी मारपीट करता था। 6 महीने पहले उसने अपनी पत्नी को पीटा था, जिसके बाद से वह घर छोड़ कर चली गई। बताया जा रहा है कि सूरजमल को कई सालों से समाज से बाहर कर रखा था। वह अपने बच्चों से मजदूरी कराता था और खुद हमेशा नशे में ही रहता।