scriptबीमारी के डर से पहली बार पर्यटकों के लिए बंद चित्तौड़ दुर्ग | Patrika News
चित्तौड़गढ़

बीमारी के डर से पहली बार पर्यटकों के लिए बंद चित्तौड़ दुर्ग

कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से यूनेस्को की विश्व विरासत में शुमार शक्ति,भक्ति व त्याग की भूमि चित्तौैड़ दुर्ग भी नहीं बच पाया है। एक दिन पहले चालीस वर्ष से चली आ रही जौहर श्रद्धाजंलि शोभायात्रा निरस्त करने का फैसला हुआ था। इसके अगले दिन ही मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आदेश पर 31 मार्च तक के लिए दुर्ग क्षेत्र में पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया।

चित्तौड़गढ़Mar 17, 2020 / 10:59 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh
1/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश बंद किए जाने के बाद सूनसान पड़ा कालिका माता मंदिर।

chittorgarh
2/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश बंद किए जाने के बाद पर्यटकों को रोकने के लिए की गई बेरिकेटिंग।

chittorgarh
3/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश बंद किए जाने के बाद निराश पर्यटक जानकारी लेते हुए।

chittorgarh
4/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश रोके जाने के बाद बंद पड़ा पद्मनी महल।

chittorgarh
5/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश बंद किए जाने के बाद सूनसान पड़ा कुंभा महल।

chittorgarh
6/6

कोरोना वायरस के चलते चित्तौड़ दुर्ग पर प्रवेश बंद किए जाने के बाद विजय स्तम्भ देखने पहुंच पर्यटकों को वापस भेजते गार्ड।

Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / बीमारी के डर से पहली बार पर्यटकों के लिए बंद चित्तौड़ दुर्ग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.