चित्तौड़गढ़

CBI ने नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक और दलाल को 3 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई को चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक और अज्ञात अन्य के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।

चित्तौड़गढ़Nov 22, 2024 / 01:55 pm

Rakesh Mishra

Chittorgarh News: राजस्थान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक और बिचौलिए को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ये रिश्वत बिचौलिए के जरिए ली जा रही थी। इसके बाद सीबीआई ने पहले बिचौलिए और फिर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक के निवास से सीबीआई को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल सीबीआई को चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक और अज्ञात अन्य के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इसके बाद मामला दर्ज किया गया था। परिवादी ने आरोप लगाया था कि उसके क्लिनिक के खिलाफ मामले के निपटारे के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद आरोपी ने 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने बिछाया जाल

मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर आदर्श योगी की ओर से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते बिचौलिए केशव को रंगे हाथों धर-दबोचा। सीबीआई टीम के ओर से चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी इंस्पेक्टर के घर और ऑफिस की तलाशी ली गई। टीम ने तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

AIIMS में भर्ती में घोटाले की आशंका, CBI की आकस्मिक सर्च

संबंधित विषय:

Hindi News / Chittorgarh / CBI ने नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक और दलाल को 3 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.