उसके गले पर नायलोन की रस्सी बंधी हुई थी। इससे मामला संदेहास्पद हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। स्कूल के मैनेजर बाबू सीरिया ने पुलिस को बताया कि सुबह 11 बजे सिस्टर सुगन्या से जानकारी मिली कि खाना बनाने वाली रीना का शव पड़ा हुआ है।
पुलिस को बताया गया कि सुबह आठ बजे रीना ने सबके लिए नाश्ता बनाया था। साढ़े दस बजे चाय बनाने के लिए उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। आशंका होने पर स्कूल स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा तो रीना का शव सीढ़ियों पर पड़ा हुआ था। हालांकि स्कूल का स्टाफ व पुलिस इसे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। पर गले पर रस्सी बंधी होने व शव सीढ़ियों पर लेटी हुई अवस्था में मिलने के कारण आशंकाएं जताई जा रही है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी है। उनके यहां आने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।