चित्तौड़गढ़

सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, 15 श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे, मची अफरा-तफरी

चित्तौडग़ढ़ में चंदेरिया स्थित बिरला सीमेंट के एनसीसीआर प्लांट में रविवार रात बॉयलर फटने ( boiler exploded in cement plant ) से 15 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। सभी श्रमिकों को उदयपुर रैफर कर दिया। जिला कलक्टर ने हादसे की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं। ( chittorgarh news )

चित्तौड़गढ़Sep 30, 2019 / 12:11 am

abdul bari

सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, 15 श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे, मची अफरा-तफरी

चित्तौडग़ढ़.
चित्तौडग़ढ़ में चंदेरिया स्थित बिरला सीमेंट के एनसीसीआर प्लांट में रविवार रात बॉयलर फटने ( boiler exploded in cement plant ) से 15 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। सभी श्रमिकों को उदयपुर रैफर कर दिया। जिला कलक्टर ने हादसे की प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं।
इस तरह हुआ हादसा ( chittorgarh news )

जानकारी के अनुसार सीमेंट प्लांट में सात मंजिल ऊपर एनसीसीआर प्लांट में श्रमिक कोयले का पाइप रिपेयर कर रहे थे कि अचानक पाइप ज्यादा चौड़ा हो गया और बॉयलर फटने से कोयलों ने आग पकड़ ली। सातवीं मंजिल पर काम कर रहे श्रमिकों को निकलने का रास्ता नहीं मिला और वे गर्म कोयले और आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चंदेरिया थाने के बाहर से एक के बाद एक एंबुलेंस गुजरी तो पुलिस को पता चला। जानकारी के अनुसार सामने आया है कि सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने पुलिस को समय पर जानकारी नहीं दी।
11 श्रमिक सत्तर प्रतिशत से ज्यादा झुलसे ( cement plant )

जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सीमेंट प्लांट में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है। इसमें 11 श्रमिक सत्तर प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं। इन्हें एंबुलेंस से उदयपुर के राजकीय अस्पताल भिजवाया गया है।
आरएनटी अस्पताल स्टाफ को किया अलर्ट

संभागीय आयुक्त उदयपुर से बात कर उदयपुर के आरएनटी अस्पताल स्टाफ को अलर्ट कर दिया है। हादसे को लेकर प्रशासनिक जांच करवाई जा रही है। अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल को दस दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें…

चलती कार में लगी आग, कार सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

इंतजार हुआ खत्म: शिक्षा विभाग में तबादले शुरू, प्रधानाध्यापक व व्याख्याताओं की सूची जारी


दो बच्चों सहित लापता हो गई थी विवाहिता, तीनों के शव नहर में मिले, मचा कोहराम

Hindi News / Chittorgarh / सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, 15 श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.