वायरल बुखार और मौसम जनित बीमारियां अब सिर्फ अब इंसान तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि खरीफ की फसलें भी अब वायरल बुखार की चपेट में आने लगी है। जिले में सोयाबीन, उड़द, मंूग और मूंगफली जैसी फसलें बदले मौसमी मिजाज के चलते विषाणुओं की चपेट में आ गई हैं। निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी और भदेसर क्षेत्र के गांवों में खरीफ की फसलों में इसकी पुष्टि हुई हैंं।
चित्तौड़गढ़•Sep 11, 2022 / 10:11 pm•
jitender saran
Hindi News / Videos / Chittorgarh / सावधान! मेहनत की खरीफ का खात्मा न कर दे ये वारयल बुखार