चित्तौड़गढ़

अन्नकूट: सांवलिया सेठ के मंदिर में लुटाए पन्द्रह क्विंटल मालपुए

Chittorgarh News: श्रीसांवलिया जी मंदिर में शनिवार को अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस मौके पर मालपुए लूटने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

चित्तौड़गढ़Nov 04, 2024 / 03:09 pm

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया जी मंदिर में अन्नकूट के मौके पर श्रद्धालुओं को 15 क्विंटल मालपुए का प्रसाद लुटाया गया। सांवलिया सेठ के मंदिर में अन्नकूट के दिन मालपुए लुटाने की अनोखी परंपरा है। यह परंपरा बरसों से चली आ रही हैं। शनिवार को सांवलिया सेठ की विशेष आरती के बाद मालपुए लुटाए गए। देवकी सदन धर्मशाला में रविवार तड़के दो बजे तक प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु डटे रहे। बाद में गांव में भी मालपुए का प्रसाद बांटा गया।
श्रीसांवलिया जी मंदिर में शनिवार को अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस मौके पर मालपुए लूटने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर मंडल की ओर से 15 क्विंटल मालपुए बनवाए गए। मंदिर में करीब 3 क्विंटल मालपुए लुटाए गए। करीब 3 क्विंटल मालपुए प्रसादी में बांटे गए।
बाद में 9 क्विंटल मालपुए गांव में लुटाए गए। अन्नकूट महोत्सव में राजस्थान सहित गुजरात और मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने मालपुए लूटने का आनंद लिया। गौरतलब है कि दीपोत्सव के बाद गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने आते हैं।
सांवरा के मंदिर में शनिवार को गोवर्धन पूजा के बाद पन्द्रह क्विंटल मालपुए बनवाए गए थे। रात्रि दस बजे विशेष आरती के बाद सांवलिया सेठ को भोग लगाया गया। इसके बाद आधी रात में मंदिर मण्डल की ओर से मालपुए लुटाए गए। श्रद्धालुओं में मालपुए लूटने की होड़ मची रही।
इसके बाद देवकी सदन धर्मशाला में रविवार तड़के दो बजे तक प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। अन्नकूट में करीब 35 तरह की सब्जियां बनाई गई। प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत ठाकुरजी की महाआरती के बाद मालपुए का भोग लगाया गया।

महालक्ष्मीजी का किया पूजन

इससे पूर्व मंदिर कार्यालय में मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम व सदस्यों की उपस्थिति में पंडित विश्वनाथआमेटा ने महालक्ष्मी जी का पूजन करवाया। मंदिर मंडल के सभी बहीखातों का विधि विधान से पूजन किया गया। मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा संपदा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी, सदस्य शंभू लाल सुथार, संस्थापन प्रभारी लेहरूलाल गाडरी, सदस्य संजय मंडोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, श्रीलाल आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें

दो भक्तों ने भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में भेजा 23 किलो चांदी का रथ और पालकी

Hindi News / Chittorgarh / अन्नकूट: सांवलिया सेठ के मंदिर में लुटाए पन्द्रह क्विंटल मालपुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.