श्रीसांवलिया जी मंदिर में शनिवार को अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस मौके पर मालपुए लूटने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर मंडल की ओर से 15 क्विंटल मालपुए बनवाए गए। मंदिर में करीब 3 क्विंटल मालपुए लुटाए गए। करीब 3 क्विंटल मालपुए प्रसादी में बांटे गए।
बाद में 9 क्विंटल मालपुए गांव में लुटाए गए। अन्नकूट महोत्सव में राजस्थान सहित गुजरात और मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने मालपुए लूटने का आनंद लिया। गौरतलब है कि दीपोत्सव के बाद गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने आते हैं।
सांवरा के मंदिर में शनिवार को गोवर्धन पूजा के बाद पन्द्रह क्विंटल मालपुए बनवाए गए थे। रात्रि दस बजे विशेष आरती के बाद सांवलिया सेठ को भोग लगाया गया। इसके बाद आधी रात में मंदिर मण्डल की ओर से मालपुए लुटाए गए। श्रद्धालुओं में मालपुए लूटने की होड़ मची रही।
इसके बाद देवकी सदन धर्मशाला में रविवार तड़के दो बजे तक प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। अन्नकूट में करीब 35 तरह की सब्जियां बनाई गई। प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत ठाकुरजी की महाआरती के बाद मालपुए का भोग लगाया गया।