आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर किया विरोध प्रदर्शन
चित्तौडग़ढ़. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आन्दोलन शुरू कर दिया। जिसके चलते आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले लटक गए। सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति के गीत गाये। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। महिलाओं के गीतों से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा।
आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष निर्मला ने बताया कि कई सालों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करती हुई आई है। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से जो हाल ही में बजट पेश किया है, उसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर विचार नहीं किया गया।
यह है प्रमुख मांगे
आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्य करने वाली कार्यकर्ता सहायिकाए आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिन सभी को नियमित कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, उन्हें 18 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी देने, यह ईएसआई और पीएफ की कटौती, रिटायरमेंट के बाद ग्रेजुएटी के रूप में 3 लाख रुपए एक मुफ्त दिलाने, 5 हजार रुपए पेंशन लागू करने जैसे मांग की है।
उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में घटिया और बदबूदार पोषाहार आ रहे हैं, उसमें सुधार करने की भी कई बार मांगे रखी गई है लेकिन हमारी मांगे सुनी नहीं जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर धरना प्रदर्शन के चलते आज ताले लटके हुए दिखाई दिए। सभी महिलाओं ने कहा कि 17 फरवरी से जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।
गीत के माध्यम जताया विरोध
कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोमल है कमजोर नहीं त, शक्ति का नाम नारी है। जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है। गीत गाकर अपनी ताकत दिखाई। इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा का और गायत्री मंत्र का पाठ भी किया।