चित्तौड़गढ़

सांसद कंगना रनौत पहुंची चित्तौड़गढ़, कुलदेवी के चरणों में शीश नवाया, परिवार के साथ दाल-बाटी का उठाया लुत्फ

Kangana Ranaut: यहां उन्होंने दुर्ग को निहारा और कुलदेवी के चरणों में शीश नवाया।

चित्तौड़गढ़Oct 25, 2024 / 10:56 am

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़। फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचीं। यहां उन्होंने दुर्ग को निहारा और कुलदेवी के चरणों में शीश नवाया। परिवार सहित दुर्ग पहुंची कंगना ने कुंभा महल, विजय स्तंभ, मीरा मंदिर और कुंभश्याम मंदिर को देखा।
वहीं, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर लौटने के दौरान रनौत अपने परिवार के साथ मंगलवाड़ में एक भोजनालय पर राजस्थानी दाल बाटी चूरमे का लुत्फ उठाया। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
यह भी पढ़ें

सांसद कंगना रनौत परिवार के साथ पहुंची उदयपुर, कचौरी का चखा स्वाद

कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चित्तौड़गढ़ की यात्रा का जिक्र करते यहां घूमते हुए फोटो शेयर किए। उस पर उन्होंने लिखा, “अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद हम चित्तौड़गढ़ किले में गए और मीरा बाई के महल और उनके मंदिर का दौरा किया। महल प्रभावशाली था और मंदिर दिव्य था।
मीरा बाई के मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा की पूजा की जाती है और उनके पैरों में मीरा बाई की एक छोटी सी मूर्ति बनी हुई है। मैं वहां बैठकर ध्यान कर रही थी। इस मंदिर में कृष्ण भगवान की पूजा मीरा के रूप में की जाती है। इस दृश्य ने मुझे इतनी गहराई से प्रभावित किया कि मेरा चेहरा आंसुओं से भीग गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवाओं में लाइव कॉन्सर्ट और शो की दीवानगी, टिकट्स के जुगाड़ में कर रहे लाखों खर्च

Hindi News / Chittorgarh / सांसद कंगना रनौत पहुंची चित्तौड़गढ़, कुलदेवी के चरणों में शीश नवाया, परिवार के साथ दाल-बाटी का उठाया लुत्फ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.