शराब पार्टी के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार, मामला दर्ज
इस बात को लेकर पप्पू एव उसके ससुराल वालों के साथ कहासुनी हो गई। नाराज होकर वह घर से निकल गया। शाम को सामरिया गांव में पप्पू के नहीं लौटने पर परिजनों ने एवं लोगों ने उसकी तलाश की। कहीं भी उसकी जानकारी नहीं मिली। पप्पू मोबाइल पर उससे संपर्क करना चाहा मोबाइल बंद मिला। मंगलवार सुबह सामरा का लेवा गांव से सूचना मिली कि जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका है।
प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर…
पास ही उसकी मोटरसाइकिल की पड़ी हुई है। परिजन एवं सांमरिया के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पप्पू रेगर एक पेड़ पर फंदा बनाकर लटका हुआ था। पप्पू के शव को उतारकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को बेगूं मोर्चरी में रखवाया। इसी दौरान मृतक के परिजनों को आशंका होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।