scriptपत्नी को साथ नहीं भेजा, नाराज हो युवक ने उठाया खौफनाक कदम | a youth suicide in chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पत्नी को साथ नहीं भेजा, नाराज हो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

पत्नी को लेने गया युवक ससुराल वालों ने साथ नहीं भेजा तो युवक ने गुस्से में जान दे दी।

चित्तौड़गढ़Jan 04, 2023 / 03:03 pm

Kamlesh Sharma

a youth suicide in chittorgarh

पत्नी को लेने गया युवक ससुराल वालों ने साथ नहीं भेजा तो युवक ने गुस्से में जान दे दी।

बेगूं। पत्नी को लेने गया युवक ससुराल वालों ने साथ नहीं भेजा तो युवक ने गुस्से में आकर फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। थाना प्रभारी भगवान लाल के अनुसार सांमरिया निवासी पप्पू पुत्र रामेश्वर लाल रेगर का बेगूं के रैगर बस्ती में ससुराल था। पप्पू राजमार्ग स्थित धागा फैक्ट्री में कार्य करता था। वह 31 दिसंबर को घर से निकल कर बेगूं आया। ससुराल जाकर उसने पत्नी को ले जाने की कहा। पप्पू के ससुराल वालों ने पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा।

यह भी पढ़ें

शराब पार्टी के बाद दामाद अपनी सास को लेकर फरार, मामला दर्ज

इस बात को लेकर पप्पू एव उसके ससुराल वालों के साथ कहासुनी हो गई। नाराज होकर वह घर से निकल गया। शाम को सामरिया गांव में पप्पू के नहीं लौटने पर परिजनों ने एवं लोगों ने उसकी तलाश की। कहीं भी उसकी जानकारी नहीं मिली। पप्पू मोबाइल पर उससे संपर्क करना चाहा मोबाइल बंद मिला। मंगलवार सुबह सामरा का लेवा गांव से सूचना मिली कि जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका है।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका को परिजनों के साथ जाते देख युवक थाने में ही गश खाकर गिरा और फिर…

पास ही उसकी मोटरसाइकिल की पड़ी हुई है। परिजन एवं सांमरिया के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पप्पू रेगर एक पेड़ पर फंदा बनाकर लटका हुआ था। पप्पू के शव को उतारकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को बेगूं मोर्चरी में रखवाया। इसी दौरान मृतक के परिजनों को आशंका होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।

https://youtu.be/6zBSOgFMJ5o

Hindi News / Chittorgarh / पत्नी को साथ नहीं भेजा, नाराज हो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो