पूछताछ के आधार पर इनके साथ एक और ट्रक होने की बात सामने आई। इस पर शंभूपुरा थाना पुलिस के सहयोग से इस ट्रक को शंभूपुरा के पास रोक लिया गया, जिसमें भी ऊंट भरे हुए थे। तीनों ट्रक से ऊंट मुक्त करवाए । पुलिस ने मामले में शकील, शाकिर, जाकर, जाकिर, वसीम सहित अन्य को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
प्रारम्भिक पूछताछ में ऊंट नागौर के डीडवाना से इंदौर ले जाने की बात सामने आई है। पुलिस गहनता से मामले की जांच के जुटी हुई है। जानकारी में सामने आया कि गुजरात की प्राणिन संस्था को ऊंटों की तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी।
इस पर संस्था से जुडी नेहाबेन पटेल सहित अन्य पदाधिकारी चित्तौड़ पहुंचे और गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया। इसके बाद सोमवार दोपहर से ही टोल नाके से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही थी।