मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चित्रकूट की तहसील सभागार में 7 अक्तूबर को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किए गया था। इसमें पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। सभागार में फरियादियों की भीड़ लगी थी। इस दौरान चित्रकूट एडीएम को नींद आई और वह वहीं सो गए। इतना ही नहीं जब फरियादी न्याय के लिए अपने प्रार्थना पत्र अधिकारीयों को दे रहे थे तब वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी मोबाइल में व्यस्त दिखे।
वीडियो हो गया वायरल
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम कुंवर बहादुर को सोते हुए और पुलिस अधिकारी को मोबाइल चलाते देख किसी वीडियो बना ली। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो को देख हर कोई अधिकारीयों की इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम कुंवर बहादुर को सोते हुए और पुलिस अधिकारी को मोबाइल चलाते देख किसी वीडियो बना ली। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो को देख हर कोई अधिकारीयों की इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने किया सवाल
चित्रकूट की इस वायरल वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर अपलोड किया है। साथ ही लिखा है, “यही है उप्र भाजपा सरकार का अद्भुत सम्पूर्ण समाधान… बड़े साहब हुए निद्रामग्न, छोटे का लगा मोबाइल में ध्यान… मुख्यमंत्री जी आप ही बताएं ऐसे कैसे होगा जनता का कल्याण!”
चित्रकूट की इस वायरल वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर अपलोड किया है। साथ ही लिखा है, “यही है उप्र भाजपा सरकार का अद्भुत सम्पूर्ण समाधान… बड़े साहब हुए निद्रामग्न, छोटे का लगा मोबाइल में ध्यान… मुख्यमंत्री जी आप ही बताएं ऐसे कैसे होगा जनता का कल्याण!”