बता दे की आसमान से आज फिर चित्रकूट,बांदा,महोबा में आज सुबह से हल्के काले बादल के साथ बूंदाबांदी के साथ बारिश होगी। और आज का तापमान 28 डिग्री तक जाएगा। हालांकि कल देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी का असर सुबह भी देखने को मिल रहा है। लेकिन आज फिर से हल्की फुल्की वर्षा और ठंड हवाओं के साथ बारिश होने आसार पूरे है। वही सुबह का तापमान 27 डिग्री से शुरू हुआ। और 30 डिग्री तक जाने वाला है।
वही अगर मौसम विभाग की बात करें तो चित्रकूट,बांदा,महोबा में मिश्रित बादलों और दोपहर में धूप के साथ आज छिटपुट गरज के साथ बारिश होने के आसार भी दिख रहे है। और दिन में हवाएं ददपू 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा चल सकती है। साथ ही बारिश की संभावना 80%ही जताई जा रही है।
वहीं आज शाम महोबा,बांदा और चित्रकूट में न्यूनतम तापमान की बात करे तो आज न्यूनतम तापमान 24डिग्री जाने वाला है। और हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। और देर शाम बारिश की संभावना 90 % जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दे की जहां हर तरफ मानसून ने दस्तक दे दी है। और झमाझम बारिश हो रही है। वहीं चित्रकूट में कल देर रात से हल्की बारिश शुरू हुई है।