तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से रविवार को पीएम मोदी ने फोन द्वारा बातचीत कर उनका कुशल क्षेम जाना. जगद्गुरु के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्रदास ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम करीब 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और उन्होंने जगद्गुरु से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान रामभद्राचार्य ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में देशवासियों की रक्षा हेतु पीएम मोदी के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. जगद्गुरु ने पीएम को चित्रकूट आने का भी निमंत्रण दिया. आचार्य रामचन्द्रदास के मुताबिक पीएम ने भी जगद्गुरु को बुन्देलखण्ड सहित चित्रकूट के विकास का आश्वासन दिया और दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली.