केशरवानी धर्मशाला में हुई बैठक में समाज के राकेश केशरवानी ने कहा कि ऐतिहासिक भवन में रामलीला के मंचन का कोई विरोध नहीं है। यह परंपरा तो हमेशा जारी रहनी चाहिए। इसके लिए एसडीएम व नगर पालिका की कमेटी बनाई जाए। आरोप लगाया कि अब तक इस भवन का संचालन करने वालों ने लाखों करोड़ों रुपये गलत तरीके से कमाए हैं। भवन के लोहे के बड़े गेट और रामलीला के पात्रों के चांदी के मुकुट गायब हैं। प्रशासन इसकी जानकारी कराये।
इस बैठक में रामप्रकाश, नरेश केशरवानी, किशनलाल, अंकुर केशरवानी, अमित, सौरभ, जितेंद्र, ज्ञान, रवि, जगदीश व रामसिरोमन आदि मौजूद रहे है।