scriptChitrakoot News: रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी,जाने मामला | Meeting between Chitrakoot Ramlila Bhavan and Kesarwani society, administration | Patrika News
चित्रकूट

Chitrakoot News: रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी,जाने मामला

चित्रकूट शहर के पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी जारी है।

चित्रकूटJun 23, 2023 / 10:37 am

Vikash Kumar

Chitrakoot News: रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी,जाने मामला

Chitrakoot News: रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी,जाने मामला

बता दे की केशरवानी समाज ने बैठक कर इस ऐतिहासिक धरोहर को लेकर निर्णय लिया है। कि एसडीएम व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कमेटी गठित हो और रामलीला का मंचन हमेशा की तरह जारी रहे। आरोप लगाया है कि रामलीला भवन की कई कीमती सामग्री भी गायब है.इसकी खोजबीन कराई जाये।
केशरवानी धर्मशाला में हुई बैठक में समाज के राकेश केशरवानी ने कहा कि ऐतिहासिक भवन में रामलीला के मंचन का कोई विरोध नहीं है। यह परंपरा तो हमेशा जारी रहनी चाहिए। इसके लिए एसडीएम व नगर पालिका की कमेटी बनाई जाए। आरोप लगाया कि अब तक इस भवन का संचालन करने वालों ने लाखों करोड़ों रुपये गलत तरीके से कमाए हैं। भवन के लोहे के बड़े गेट और रामलीला के पात्रों के चांदी के मुकुट गायब हैं। प्रशासन इसकी जानकारी कराये।
इस बैठक में रामप्रकाश, नरेश केशरवानी, किशनलाल, अंकुर केशरवानी, अमित, सौरभ, जितेंद्र, ज्ञान, रवि, जगदीश व रामसिरोमन आदि मौजूद रहे है।

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot News: रामलीला भवन को लेकर दो पक्षों के बीच रस्साकसी,जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो