बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पन्नालाल घाट से लेकर बूडे हनुमान जी के बीच करोड़ों की लागत से घाट और सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं देता और लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा घाट गंदगी से बजबज़ा रहा है। इसी वजह से अमावस्या आदि पर्वों में श्रद्धालु यहां डुबकी नही लगाते। नदी में इस परिक्षेत्र में सघन अभियान चलाने की जरूरत है। जब तक नदी में उतरकर चोई और मलबा नहीं निकाला जाता तब तक सम्पूर्ण सफाई असम्भव है। नाव के जरिए नदी की ऊपरी सफाई हो जाती है लेकिन तलहटी की गंदगी ज्यों की त्यों रहती है l
बुंदेली सेना ने डीएम से सफाई की माग के बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से मन्दाकिनी नदी की सफाई का अभियान शुरु कराए जाने की मांग की है ,साथ ही बूडे हनुमानजी मंदिर के पास बने शौंचालय को शुरु कराने, रामघाट में यूरिनल की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया है।
तीर्थक्षेत्र के सभी वाटर कूलर हो सही बुदेली सेना बुदेली सेना ने साथ ही मांग किया है,कि कर्वी नगर और तीर्थक्षेत्र के सभी वाटर कूलर भीषण गर्मी शुरु होने के पहले चालू कराए जाएँ,जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को पाने के लिए समस्या ना होने पाए ।