scriptMandakini Nadi chitrakoot:गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी, बुंदेली सेना ने डीएम से की ये मांग | Mandakini river buzzing with dirt | Patrika News
चित्रकूट

Mandakini Nadi chitrakoot:गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी, बुंदेली सेना ने डीएम से की ये मांग

चित्रकूट के नयागाँव रपटा से लेकर बूडे हनुमान मंदिर तक मन्दाकिनी नदी गंदगी से बजबज़ा रही है। आलम यह है कि पन्नालाल घाट और आसपास सीढ़ियों में टनों मलबा जमा है। यहां आचमन करने में भी लोग उफ़ कर देते हैं।

चित्रकूटMar 22, 2023 / 04:35 pm

Patrika Desk

गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी

गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष ने कही ये बात

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पन्नालाल घाट से लेकर बूडे हनुमान जी के बीच करोड़ों की लागत से घाट और सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं देता और लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा घाट गंदगी से बजबज़ा रहा है। इसी वजह से अमावस्या आदि पर्वों में श्रद्धालु यहां डुबकी नही लगाते। नदी में इस परिक्षेत्र में सघन अभियान चलाने की जरूरत है। जब तक नदी में उतरकर चोई और मलबा नहीं निकाला जाता तब तक सम्पूर्ण सफाई असम्भव है। नाव के जरिए नदी की ऊपरी सफाई हो जाती है लेकिन तलहटी की गंदगी ज्यों की त्यों रहती है l
बुंदेली सेना ने डीएम से सफाई की माग के

बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से मन्दाकिनी नदी की सफाई का अभियान शुरु कराए जाने की मांग की है ,साथ ही बूडे हनुमानजी मंदिर के पास बने शौंचालय को शुरु कराने, रामघाट में यूरिनल की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया है।
तीर्थक्षेत्र के सभी वाटर कूलर हो सही बुदेली सेना

बुदेली सेना ने साथ ही मांग किया है,कि कर्वी नगर और तीर्थक्षेत्र के सभी वाटर कूलर भीषण गर्मी शुरु होने के पहले चालू कराए जाएँ,जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को पाने के लिए समस्या ना होने पाए ।

Hindi News / Chitrakoot / Mandakini Nadi chitrakoot:गंदगी से बजबज़ा रही मन्दाकिनी नदी, बुंदेली सेना ने डीएम से की ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो