इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने बताया कि इस वर्ष कथा श्रवण करने एवं उत्सव में सम्मिलित होने भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से गुरुभाई बहनों एवं राम कथा रसिकों के चित्रकूट आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।
आज से शुरू होगी नौ दिवसीय कथा इस वर्ष के नवदिवसीय कथा का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च को सायँ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगी। जिसमें गाजे बाजे के साथ मंगल कलश के साथ माताएं, साधु संत एवं सदगुरु परिवार के सदस्यों की अगवानी में रामायण मानस की पोथी एवं कथा व्यास सम्मिलित होंगें ।
तदुपरान्त 22 से 30 मार्च प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से रामचरितमानस का नवान्ह पारायण सुरेन्द्र शास्त्री करेंगे एवं पूज्य महाराज जी की कथा शाम 3 से 6.30 तक प्रतिदिन होगी। गौ सेवा केन्द्र की संचालिका उषा जैन ने बताया कि पञ्चमी को सायँ गोधूलि बेला में गौ सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के निमित्त 56 भोग का गौ अन्नकूट एवं आरती का आयोजन किया जाएगा।
रामनवमी के दिन सुबह 11 बजे से मन्दिर में बधाई एवं दोपहर ठीक 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर रघुवीर मन्दिर प्रबन्धन की ओर से सभी चित्रकूट क्षेत्र वासियों को कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रण है।