चित्रकूट

जगद्गुरु रामदिनेशचार्य कल से रघुवीर मंदिर में करेगे श्रीरामकथा गान,जाने कथा का समय

चित्रकूट में परमहंस सन्त रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से जानकीकुंड में स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि का उत्सव रामनवमी पर्यंत बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक एवं धूम धाम से मनाया जाएगा। यहां कल से श्री राम कथा का गान शुरू होगा।

चित्रकूटMar 21, 2023 / 10:22 am

Patrika Desk

जगद्गुरु रामदिनेशचार्य कल से रघुवीर मंदिर में करेगे श्रीरामकथा गान

इस बार हरिधाम हर्याचार्य आश्रम,श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य जगतगुरु रामदिनेशचार्य जी महाराज भगवान श्री राम की पावन कथा का गान करेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ बी के जैन ने बताया कि इस वर्ष कथा श्रवण करने एवं उत्सव में सम्मिलित होने भारत भर के विभिन्न प्रान्तों से गुरुभाई बहनों एवं राम कथा रसिकों के चित्रकूट आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।
आज से शुरू होगी नौ दिवसीय कथा

इस वर्ष के नवदिवसीय कथा का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च को सायँ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगी। जिसमें गाजे बाजे के साथ मंगल कलश के साथ माताएं, साधु संत एवं सदगुरु परिवार के सदस्यों की अगवानी में रामायण मानस की पोथी एवं कथा व्यास सम्मिलित होंगें ।
तदुपरान्त 22 से 30 मार्च प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से रामचरितमानस का नवान्ह पारायण सुरेन्द्र शास्त्री करेंगे एवं पूज्य महाराज जी की कथा शाम 3 से 6.30 तक प्रतिदिन होगी।

गौ सेवा केन्द्र की संचालिका उषा जैन ने बताया कि पञ्चमी को सायँ गोधूलि बेला में गौ सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव के निमित्त 56 भोग का गौ अन्नकूट एवं आरती का आयोजन किया जाएगा।
रामनवमी के दिन सुबह 11 बजे से मन्दिर में बधाई एवं दोपहर ठीक 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर रघुवीर मन्दिर प्रबन्धन की ओर से सभी चित्रकूट क्षेत्र वासियों को कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रण है।

Hindi News / Chitrakoot / जगद्गुरु रामदिनेशचार्य कल से रघुवीर मंदिर में करेगे श्रीरामकथा गान,जाने कथा का समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.