जिससे हादसे में 2 श्रद्धालु ( पिता – पुत्र) बाबूलाल और बृजलाल की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है ।
वहीं इस घटना पर पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि जब सड़क हादसा हो गया तो पुलिस आकर तुरंत शव को जबरन मोर्चरी ले जाने के लिए दबाव बनाने लगी जिसका उन्होंने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनको कई चोटें आई हैं।
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि देर रात एक ट्रक ने दंडवत परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया है जिससे हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई है और दूसरे श्रद्धालु को इलाज के लिए ले जाते वक्त जिला अस्पताल में मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया है पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस पर जो मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है उनके खिलाफ अनुशासन कार्यवाही के लिए जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।