चित्रकूट

Chitrakoot News : मनौती की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस

Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद में लेटी परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे हादसे में पिता-पुत्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है।तो आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चित्रकूटJun 25, 2023 / 11:41 am

Vikash Kumar

Chitrakoot News : मान्यता की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस

बता दे की वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धि पुर गांव के पास की है। जहां सकरौली गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु देर रात अपने परिवार के साथ मनौती को पूरा करने के लिए देवस्थान सिंगरी बाबा के मंदिर मनौती को लेकर अपने गाँव से लेटी परिक्रमा लगा रहे थे। तभी प्रसिद्ध पुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया था।
जिससे हादसे में 2 श्रद्धालु ( पिता – पुत्र) बाबूलाल और बृजलाल की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है ।
वहीं इस घटना पर पीड़ित श्रद्धालुओं ने पुलिस पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि जब सड़क हादसा हो गया तो पुलिस आकर तुरंत शव को जबरन मोर्चरी ले जाने के लिए दबाव बनाने लगी जिसका उन्होंने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनको कई चोटें आई हैं।
वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि देर रात एक ट्रक ने दंडवत परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया है जिससे हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई है और दूसरे श्रद्धालु को इलाज के लिए ले जाते वक्त जिला अस्पताल में मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया है पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस पर जो मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है उनके खिलाफ अनुशासन कार्यवाही के लिए जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot News : मनौती की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.