नींबू के फायदे
नींबू खट्टा फल विटामिन सी, विटामिन बी, फॉस्फोरस और कार्बोहाइड्रेट जैसे गुणों से भरपूर है। इसकी एसिडिक क्वालिटीज स्किन के लिए अच्छी हैं और आपकी खूबसूरती को बढ़ाने बहुत असरदार साबित होंगी। नींबू के ब्यूटी बेनिफिट्स अपनाने से आपको स्मूद, सॉफ्ट और बेदाग स्किन बहुत आसानी से मिलेगी। नींबू का रस एसिड और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है। नींबू के रस में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन और हेल्थ को बढ़ाने में हेल्प कर सकते है। यह फल आपको भीतर से सेहतमंद रखता है और बाहर से आपकी स्किन का खयाल रखता है।
गोरा होने के घरेलु उपाय
– गोरा होने का तरीका तो बहुत से हैं लेकिन इसमें नींबू गोरा करने वाली क्रीम से भी ज्यादा फायदेमंद है। पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय खोज रहे हैं तो नींबू के इस्तेमाल करें। नीबूं सबसे की एसिडिक खूबियां डेड स्किन को हटा देती हैं, साथ ही ढलती उम्र के निशान, अनचाही झुर्रियां मिट जाती हैं और डार्क स्किन पर ग्लो आ जाता है।
– नींबू का नेचुरल एसिड स्किन के एक्सेस ऑय ल को एब्जॉर्ब कर लेता है और स्किन के नेचुरल ऑयल्स के बैलेंस को बिगाड़े बिना रोम छिद्रों को साफ करता है।
– अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नींबू के इस्तेमाल से आप कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती हैं।
– यह दाग पर दिखने वाले काले निशान हटाने के साथ-साथ त्वचा में निखार भी ला देता है।
– अगर आप चेहरे या किसी अन्य बॉडी पार्ट की डेड स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए नींबू बहुत असरदार साबित होता है।
– नींबू के रस में गुलाब जल मिला लें और फेस पर हलके हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं। 5 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें। आप पाएंगी आपका चेहरा इंस्टेंटली ग्लो करने लगा है।
– खट्टे फल, खासतौर पर नींबू डार्क स्पॉट्स, उम्र के साथ आने वाली फाइन लाइन्स और झांई के बेस्ट होम रेमेडी है। स्किन के प्रभावित हिस्से पर नींबू लगाते ही आप पाएंगी कि दाग हल्के दिखने लगेंगे। नींबू का साइट्रिक एसिड स्किन को क्लीन करता है।