जिसके नाम से कभी बीहड़ की फ़िजाएं कांप उठती थीं उस कुख्यात डकैत ददुआ के पूर्व विधायक पुत्र वीर सिंह पटेल के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जनपद के रैपुरा थाने में रैपुरा रेंजर राम प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर पूर्व विधायक पर केस दर्ज किया गया है. उपप्रभागीय अधिकारी वनाधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि इसी वर्ष 6 माह के अंतराल में पूर्व विधायक का हांथी जय सिंह दो बार उत्पात मचा चुका है. पहली बार जनवरी माह में जब हांथी ने उत्पात मचाया था तभी पूर्व विधायक को नोटिस भेजकर हांथी के पंजीयन सम्बंधी कागजात मांगे गए थे लेकिन उन्होंने कागजात नहीं दिखाए.
उपप्रभागीय वनाधिकारी के मुताबिक अभी इसी महीने दूसरी बार फिर पूर्व विधायक का हांथी भड़क गया और उत्पात मचाने लगा. कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू किया जा सका. इस बार फिर दोबारा वीर सिंह पटेल को हांथी के पंजीयन सम्बंधी कागजात दिखाने की नोटिस भेजी गई लेकिन इस बार भी वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए. वनाधिकारी ने बताया कि इसके बाद पूर्व विधायक के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत रैपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. रैपुरा रेंजर रामप्रकाश शुक्ला की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अब हांथी को जब्त कर मथुरा रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी है. वहीं एसओ रैपुरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई है. जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
उधर पूर्व विधायक ददुआ पुत्र वीर सिंह पटेल का कहना है कि हांथी उनके नाम पर नहीं है. बल्कि वह फतेहपुर के भईया बाबा के नाम पर था. उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता. साजिश की जा रही है.