डीएम ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर दुकानें परिक्रमा मार्ग ने किसी भी दशा में नहीं लगना चाहिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए गए की रामघाट परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें अन्ना पशु भी किसी भी दशा में घूमना नहीं चाहिए।
वही ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों को आने जाने दिया जाए यूपी तिराहा से रामघाट की तरफ सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। परिक्रमा मार्ग पर भी मोटरसाइकिल नहीं जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस एवं खोया पाया केंद्र पर स्वास्थ्य टीम लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व को निभा कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं।
शासन से निर्देश दिए गए हैं की पुष्पक विमान द्वारा सोमवार अमावस्या के दिन सुबह 7 बजे से बेड़ी पुलिया से रामघाट मंदाकिनी गंगा जी के किनारे पर पुष्प वर्षा की जाएगी। जिसमें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्र हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दे की सावन की सोमवती अमावस्या पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुँच l आस्था की डुबकी लगाएंगे। और भगवान कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा भी लगाएंगे। जिसमे 4 से 5 लाख के श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभवना जताई जा रही है। सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिसमे 8 जोन और 16 सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिसमे 400 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो दिनों के लिए जिले में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।