चित्रकूट

शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सुबे में बढ़ती गर्मी के कारण आग लगने की खबरें तेजी से आ रही हैं।

चित्रकूटMay 23, 2018 / 02:00 pm

आकांक्षा सिंह

शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चित्रकूट. सुबे में बढ़ती गर्मी के कारण आग लगने की खबरें तेजी से आ रही हैं। हर दिन कहीं ना कहीं आग लगने की खबरें सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है। हाल ही में घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर के अंदर मौजूद दो बच्चे उसकी चपेट में आ गये। जिसे देखकर परिजनों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। बच्चों को आग से बाहर निकालने के समय माता पिता वा मामा झुलस गए।

आनन फानन में झूसले हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग से घर पूरी तरह राख हो गया है। बच्चों में से एक बच्चे की हालत गंभीर है। इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में एक बच्चे की मौत हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के कोही गांव का है जहां राजेश कुमार उर्फ भल्लू के कमरे में उसका पुत्र चिंटू उर्फ सत्यम अपने चाचा राकेश के पुत्र डेढ़ वर्षीय पीयूष के साथ खेल रहा था। उसके अलावा कमरे में कोई और मौजूद नहीं था। बढ़ती गर्मी के कारण घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें कमरे में पहुंच गईं। कुछ देर तक बच्चे क्या हो रहा है कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब हवा के तेजी से आग बढ़ी तो दूसरे कमरे में मौजूद राकेश व उनकी पत्नी पिंकी बच्चों को बचाने के लिए दूसरे कमरे में घुस गए।

उनके पीछे राकेश का सा-ला तीर मानिकपुर निवासी महेंद्र पुत्र कल्लू भी उन्हें बचाने पहुंचा। किसी तरह सभी को सकुशल बाहर निकाला गया लेकिन वह झुलस गए। उधर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया जब तक आप पर काबू पाते तब तक लगभग 40 हजार की संपत्ति राख हो गई। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल की इलाज के बाद उन्हें घर पहुंचा दिया गया जबकि एक मासूम को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। इलाहाबाद ले जाते समय मासूम की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News / Chitrakoot / शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.