चित्रकूट

पाठा को पर्यटन के पटल पर लाने की कवायद, मुहिम को मिला प्रशासन का भी सहारा

जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि पाठा में काफी संभावनाएं हैं…

चित्रकूटJul 23, 2018 / 08:35 am

नितिन श्रीवास्तव

पाठा को पर्यटन के पटल पर लाने की कवायद, मुहिम को मिला प्रशासन का भी सहारा

चित्रकूट. भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट यदि आमतौर पर पहचान रखती है तो वो है इस क्षेत्र के पाठा इलाके में पिछले चार दशकों से अधिक समय से चहलकदमी करते आ रहे कुख्यात दस्यु गैंगों को लेकर, लेकिन इस खौफनाक सच के पीछे पाठा की गोद में पर्यटन का एक ऐसा खजाना छिपा है, जिसे यदि सामने लाया जाए तो वो दिन दूर नहीं जब यह पूरा इलाका देश दुनिया के प्रमुख पर्यटन पटलों में अपना एक अलग स्थान रखेगा। क्षेत्र में प्राचीन पौराणिक और ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जो दुर्गम इलाकों में सुरम्य प्राकृतिक वादियों में स्थित हैं और जहां तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क और सुविधाएं जरुरी हैं। अब जबकि स्थानीय स्तर पर चित्रकूट को पर्यटन हब के रूप में पहचान दिलाने की मुहिम शुरू हुई है तो ऊपर बैठे लोग भी अब धर्म स्थली की अनदेखी नहीं कर रहे और उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की पहचान करनी शुरू कर दी है।
 

नेपथ्य के पीछे है पाठा की खूबसूरती

घने जंगल पहाड़ और दुर्गम रास्तों के बीच पाठा की खूबसूरती आज तक नेपथ्य के पीछे ही है। दस्यु समस्या ने तो ग्रहण लगाया ही है पिछले कई दशकों से इलाके के विकास के रास्ते पर परंतु ज़िम्मेदारों यानी हुक्मरानों और नौकरशाही की उदासीनता के चलते भी पाठा को आज तक अपेक्षाओं का घूंट पीना पड़ा है।
 

स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ प्रयास

पाठा को उसकी वास्तविक पहचान और चित्रकूट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य के तहत स्थानीय स्तर पर ही कुछ युवाओं द्वारा क्षेत्र के गुमनाम दर्शनीय स्थलों की खोज शुरू की गई और फिर जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए।
 

मौजूद हैं प्राचीन पौराणिक और ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल

अंग्रेजों के समय के थाने (जहां कभी क्रांतिकारियों को फांसी दिए जाने की बात कही जाती है), तहसील, जैसी अन्य ऐतिहासिक जर्जर हो चुकी इमारतों के आलावा आदिमानव निर्मित प्राचीन शैल चित्र गुफाएं प्राचीन टीले इलाके में पुरातात्विक दृष्टि से रिसर्च की संभावनाओं को बल देते हैं तो साथ ही बड़े ऋषि मार्कण्डेय आश्रम सरभंग ऋषि का आश्रम और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पाठा को एक अलग श्रेणी में खड़ा करता है।
 

मुहिम को मिल रहा सहारा

क्षेत्र की गुमनाम धरोहरों के बारे में जिला प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तक को अवगत कराने वाले क्षेत्र के युवा समाजसेवी अनुज हनुमत के प्रयास से इस मुहिम को अब प्रशासन का भी सहारा मिल गया है। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने सम्बंधित इलाके का भ्रमण कर पाठा को पर्यटन के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया है। शनिवार को जनपद दौरे पर आए जिले के नोडल अधिकारी और निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) डॉ बलकार सिंह ने भी कुछ प्राचीन स्थलों का दौरा कर जानकारियां एकत्र की और सरकार तक क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि पाठा में काफी संभावनाएं हैं पर्यटन की और प्रयास किया जा रहा है कि ये सारी जगहें एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हों।

Hindi News / Chitrakoot / पाठा को पर्यटन के पटल पर लाने की कवायद, मुहिम को मिला प्रशासन का भी सहारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.