चित्रकूट

Chitrakoot news: अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट, जानिए रेलवे ने क्या बनाया प्लान?

Chitrakoot news: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में रेलवे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन कर रहा है। इसी क्रम में चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन का नाम केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है।

चित्रकूटMay 17, 2023 / 06:33 pm

Vikash Kumar

Chitrakoot news: अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट, जानिए रेलवे ने क्या बनाया प्लान?

इस योजना के तहत अब चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झांसी मंडल में कुल 16 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। और इसके लिए सभी 16 रेलवे स्टेशनों की पहचान भी कर ली गई है।
जिसमे बाँदा व चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन भी है।अमृत भारत योजना के तहत 16 जनपदों में चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन के शामिल होने पर उत्तर मध्य रेलवे विभाग के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष आज चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने बांदा से मानिकपुर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन का गहन निरीक्षण किया है। इसके साथ ही उन्होंने चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय निरक्षण कर यात्रियों से जानकारी ली है।
मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन के विकास की रूप रेखा तय की है ।

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने निरक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि चित्रकूट का बहुत इतिहासिक महत्व है यह बहुत धार्मिक नगरी है इसका अयोध्या की तर्ज पर हम विकास स्टेशन के रूप में चित्रकूट स्टेशन को विकसित करने का प्लान कर रहे है। हमारे साथ कंसंटेन भी आये है। आज उन्होंने प्रस्तुतीकरण दिया है। और इसमें देखा कि चित्रकूट स्टेशन में यहां पर जगह की कमी है।
इसको हम स्टेशन के दोनों तरफ से एंटी डिवेलप करेंगे उसमें बुकिंग पार्किंग की व्यवस्था रहेगी ट्रैफिक सरकुलेशन स्मूथ हो इसकी व्यवस्था कर रहे है। और इसको हाई राइजिंग बिल्डिंग बनाएंगे जिससे ऊंचा रहेगा जिससे जितने तीर्थयात्री जो अलग-अलग स्तर के होंगे उनके लिए सभी सुविधाएं इसमें जैसे कि उनके लिए वेटिंग रूम हैं रिटायरिंग रूम है स्वच्छ शौचालय रहेंगे और उसमें ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड जैसे कोच इंडिकेशन बोर्ड इसमें बहुत सी सुविधाएं कुछ ऐसी रहेंगी जो अभी आपको इसी वर्ष में मिल जाएगी।
जो हमारे मास्टर प्लान के पेज वन में रहेंगी और बाकी जैसे स्टेशन बिल्डिंग बनना, झांसी से मानिकपुर का जो रेल दोहरीकरण का कार्य भी स्वीकृत है उसमें भी हमारी कंस्ट्रक्शन इंजेक्शन एजेंसी कर रही है उनसे इंटिगेट का भी मास्टर प्लान बनाएंगे और उसके बाद आने वाले समय में देखेंगे कि चित्रकूट स्टेशन का वास्तव में विकास हो गया और यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा हुआ है।

Hindi News / Chitrakoot / Chitrakoot news: अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट, जानिए रेलवे ने क्या बनाया प्लान?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.