चित्रकूट

दीपदान मेले के लिए बसों का बेंड़ा तैयार, रेल प्रशासन ने भी कसी कमर

दीपावली के अवसर पर लगने वाले बुंदेलखण्ड के प्रसिद्द दीपदान मेले को लेकर हर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में सक्रियता से जुटा हुआ है।

चित्रकूटOct 17, 2017 / 02:51 pm

आकांक्षा सिंह

चित्रकूट. दीपावली के अवसर पर लगने वाले बुंदेलखण्ड के प्रसिद्द दीपदान मेले को लेकर हर विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में सक्रियता से जुटा हुआ है। प्रशासनिक तैयारियां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनज़र अंतिम चरण में हैं। विशाल दीपदान मेले में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित पूरे बुन्देलखण्ड और विभिन्न जनपदों तथा प्रांतों से आस्थावानों का भारी सैलाब दीपदान के लिए उमड़ता है। इतने विशाल स्तर पर लगने वाले मेले के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कार्य होता है आवागमन को सकुशल सम्पन्न कराना। श्रद्धालुओं की इस सुविधा के लिए परिवहन विभाग तथा रेल प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। पांच दिनों तक चलने वाले दीपदान मेले को लेकर परिवहन विभाग की ओर से बसों का बड़ा ज़खीरा तैयार किया गया है तो वहीँ रेल प्रशासन ने भी कमर कसते हुए कई मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की योजना बनाई है। मेले के लिए इलाहाबाद कानपुर सहित चित्रकूटधाम मंडल से बसों का इंतजाम यात्रियों के आवागमन के लिए किया गया है। हर 6 मिनट में श्रद्धालुओं को बस उपलब्ध होगी। रेलवे ने 18 से 21 अक्टूबर तक मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। प्रमुख स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी किया जाएगा।

बुन्देलखण्ड के प्रसिद्द दीपदान मेले में लाखों की संख्या में उमड़ने वाले आस्थावानों के सैलाब को यातायात की दृष्टि से नियंत्रित और उनके आवागमन को लेकर परिवहन विभाग व् रेल प्रशासन ने कमर कस ली है। परिवहन विभाग की ओर से पांच दिनों (17 से 21 अक्टूबर) तक चलने वाले दीपदान मेले के लिए 320 बसों का ज़खीरा तैयार किया गया है। बुन्देलखण्ड सहित पड़ोसी जनपदों इलाहाबाद, कानपुर, फतेहपुर कौशांबी, प्रतापगढ़ से बसों का संचालन दीपदान मेले के दौरान किया जाएगा। कानपुर और इलाहाबाद सहित चित्रकूटधाम मंडल के दो दर्जन से अधिक स्थानों से बस की सुविधा चित्रकूट के लिए उपलब्ध रहेगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बसें पांच दिन नियमित रूप से संचालित होंगी। मसलन हर 6 मिनट पर एक बस यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। एआरएम बांदा मोहम्मद अजीम को मेला अधिकारी बनाया गया है ताकी बसों के संचालन और यात्रियों की सुविधाओं से सम्बंधित कोई भी परेशानी न उत्पन्न होने पाए। बांदा स्थित एआरएम कण्ट्रोल रूम पांच दिन तक चौबीस घण्टे खुला रहेगा जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा हो तो वे संपर्क कर सकें।

इन स्थानों से संचालित होंगी बसें

दीपदान मेले के लिए सबसे ज्यादा 130 बसें इलाहाबाद से चित्रकूट के लिए चलाई जाएंगी। 50 बसें कानपुर से चित्रकूट तक, महोबा तथा बांदा डिपो की 45-45 बसें मेले के लिए लगाई गई हैं। राठ डिपो की 30, और हमीरपुर डिपो की 20 बसें आस्थावानों के आवागमन के लिए लगाई गई हैं। बांदा से चित्रकूट के लिए 26 बसों का बेड़ा लगाया गया है। महोबा से चित्रकूट के लिए 18 तथा राठ से चित्रकूट के लिए 15 बसें चलाई जाएंगी। चित्रकूटधाम मण्डल के बबेरू(बांदा) मानिकपुर सुमेरपुर कुलपहाड़ कालिंजर नरैनी कमासिन कबरई चरखारी मुस्करा और जसपुरा करतल हरपालपुर पैलानी भरतकूप बदौसा कुरारा चिल्ला आदि प्रमुख स्थानों से भी बसों का संचालन किया जाएगा।

मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेल प्रशासन ने भी दीपदान मेले को लेकर ट्रेनों के संचालन की रूपरेखा बनाई है। 7 मेला स्पेशल ट्रेनें 18 से 21 अक्टूबर तक संचालित होंगी। चार ट्रेनें झाँसी से और तीन ट्रेनें कानपुर से चित्रकूट के लिए चलाई जाएंगी। इसके अलावा महाकौशल एक्सप्रेस यूपी संपर्क क्रांति बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव भी प्रमुख स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया है।

Hindi News / Chitrakoot / दीपदान मेले के लिए बसों का बेंड़ा तैयार, रेल प्रशासन ने भी कसी कमर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.