तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कोरोना को लेकर लोगों से सावधानी की अपील की है. कोरोना से जंग जीतकर अपने आश्रम तुलसी पीठ चित्रकूट लौटे जगद्गुरु ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर उनका हालचाल लेते रहे जब तक वे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती थे. साथ ही पीजीआई के चिकित्सकों ने भी उनके इलाज देखरेख में कोई कमी नहीं जिससे वे सभी को धन्यवाद देते हैं. रामभद्राचार्य ने कहा कि अब वे अपने अनुष्ठान व साधना हेतु पुरुषोत्तम मास पर्यंत तक किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे. कोई उनसे मिलने का प्रयास न करे. लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें और ईश्वर का स्मरण करें.
गौरतलब है कि पिछले महीने 22 अगस्त को रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई पहुंचे रामभद्राचार्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. जिसके बाद उन्हें भर्ती किया गया था. इस दौरान बीच में मीडिया में उनकी हालत गम्भीर होने की खबरें भी उड़ी थीं जिसपर उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो जारी कर ऐसी खबरों का खंडन किया था और कहा था कि वे स्वस्थ हैं चिंता की कोई बात नहीं.