वही सीएम योगी ने अपने संबोधन में बोले कि हम मेट्रो बनवा रहे हैं। एक्सप्रेसवे बना रहे है। काशी और मथुरा के साथ चित्रकूट और अयोध्या का भी विकास हो रहा है।चित्रकूट में महर्षि बाल्मीकि लालापुर में एवम राजापुर में तुलसी बाबा का जन्म स्थल है।कण कण में यहां श्री राम बसते हैं।भगवान श्री राम,लक्ष्मण समेत दर्शन यही प्रभु ने दिया था।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट अब डकैतों से मुक्त हो गया है। चित्रकूट का एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। यहां अनेक उद्योग की बड़ी-बड़ी कंपनियां लगेंगे।चित्रकूट में रिंग रोड बनने की घोषणा हो चुकी है।चित्रकूट की आबादी और होती तो चित्रकूट को नगर निगम बना दिया जाता।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा की।समाजवादी पार्टी जीवन भर डॉक्टर लोहिया पर राजनीति करती रही है।रामायण के बारे में तुलसी दास जी द्वारा रचित रामचरित मानस पर अनर्गल टिप्पणी करते है।किसी सच्चे और संत को अपना मित्र नही बनाते ये तो डकैतो को अपना मित्र बनाते है।
उन्होंने कहा कि अब किसी गरीब को भूखा नहीं सोना पड़ेगा। सीएम बोले जिन लोगो ने आपको एक एक बूंद पानी को तरसाया है उन लोगो को एक एक वोट को तरसाओ।अब हर घर नल योजना का काम शुरू हो गया है।ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।चित्रकूट पहले फोर लेन कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ा था। लेकिन अब जुड़ चुका है।6 वर्ष के अंदर लोगो को परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
उन्होंने अपने संबोधन के आखिरी में कहा कि परसों आपको बढ़-चढ़कर मतदान करना है।और चित्रकूट से नरेंद्र गुप्ता को राजापुर से संजीव मिश्र मऊ से अमित द्विवेदी को तथा मानिकपुर से विट्टी देवी को चुनाव जीतने का काम करना है।इसके बाद जय श्रीराम के नारे के साथ मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन को समाप्त कर दिया है।