scriptचित्रकूट जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो हार्डकोर क्रिमिनल की हत्या | Chitrakoot jail Firing Anshul Dixit Mukim Kala Merajuddin Murder | Patrika News
चित्रकूट

चित्रकूट जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो हार्डकोर क्रिमिनल की हत्या

Chitrakoot jail Firing Case : – चित्रकूट पुलिस ने किया शार्प शूटर अंशुल दीक्षित को ढेर

चित्रकूटMay 14, 2021 / 01:28 pm

Mahendra Pratap

चित्रकूट जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो हार्डकोर क्रिमिनल की हत्या

चित्रकूट जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो हार्डकोर क्रिमिनल की हत्या

चित्रकूट. Chitrakoot jail Firing Case : चित्रकूट जिला जेल में फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फायरिंग में दो कैदियों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि, कैदी अंशुल दीक्षित (Anshul Dixit) ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन (Merajuddin) और मुकीम काला (Mukim Kala) की हत्या कर दी। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित भी मारा गया। सूत्रों के अनुसार मृतक बंदी कुछ दिनों पूर्व दूसरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था। जिले के आला अफसर मौके पर मौजूद हैं।
अब कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए करना होगा तीन से चार माह का इंतजार

मुकीम काला वेस्ट यूपी का बड़ा बदमाश :- आईजी के सत्यनारायण, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अंकित मित्तल, जेल अधीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी समेत भारी फोर्स सहित मौके पर मौजूद है। मुकीम काला पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। कभी चिनाई मिस्त्री रहे मुकीम की गिनती हार्डकोर क्रिमिनल के रूप में होती थी। वहीं मुकीम काला को मारने वाले अंशुल दीक्षित को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र से 2014 में गिरफ्तार किया था। डीजी जेल आनन्द कुमार ने घटना की जांच तथा स्थिति का जायजा लेने के लिये प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार इलाहाबाद रेंज, पीएन पांडे को चित्रकूट जेल भेजा है।
तीनों मारे गए :- चित्रकूट धाम मण्डल के आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि, जेल में पश्चिमी यूपी के टॉप मोस्ट क्रिमिनल मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर शार्प शूटर अंशुल दीक्षित ने गोलिया चलाई हैं। अंशुल दीक्षित पूर्वांचल का शार्प शूटर बताया जा रहा है। दोनों गुटों में हुए संघर्ष में मेराजुद्दीन और मुकीम मारे गए। अंशुल भी जेल परिसर में ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।
वर्चस्व की लड़ाई :- डीआईजी जेल पीएन पांडेय ने भी बताया कि, वर्चस्व की इस भिड़ंत में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी हुई है। अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार गिराया। इसके बाद भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल का एनकाउंटर कर दिया।

Hindi News / Chitrakoot / चित्रकूट जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो हार्डकोर क्रिमिनल की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो