चित्रकूट में आज दो नई चौकियों का एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने लोकार्पण किया है। बता दें की एडीजी जोन ने आज बरगढ़ थाना अंतर्गत हरदी कला और मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा चौकी का आज लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला के साथ मिल के महिला पुलिस एवं वीरता का उदाहरण देने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया है।
चित्रकूट•Jun 23, 2023 / 03:52 pm•
Vikash Kumar
Hindi News / Videos / Chitrakoot / Chitrakoot Video :चित्रकूट को मिली दो और नई पुलिस चौकियां,एडीजी जोन ने किया लोकार्पण