कहा, जवाबी उपाय है
मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि यह फैसला अमरीका के इस्पात एवं एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क के कदम का जवाबी उपाय है। चीनी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही इसकी घोषणा कर दी थी कि वह पोर्क, वाइन, इस्पात पाइप सहित अमरीका से आने वाले 128 उत्पादों से शुल्क सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रहा है।
चीन ने कहा अमरीका की ओर से उठाया गया कदम डब्लूटीओ नियमों को उल्लंघन
मंत्रालय ने कहा कि हालांकि चीन बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करता है और इसकी वकालत भी करता है। पर अमरीकी आयात पर शुल्क रियायत खत्म करने का फैसला विश्व व्यापार संगठन ( डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उपयोग करते हुए चीनी हितों की सुरक्षा में उठाया गया कदम मात्र है। मंत्रालय ने यह भी कहा गया है कि अमरीका की ओर से उठाया गया कदम डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन है। इससे चीन के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अमरीका के इस कदम पर चीन समेत दुनिया भर के कई देशों ने आपत्ति जताई है।