चाईनीज़

अमरीका को चीन का जवाब, 128 अमरीकी वस्तुओं पर लगाया आयात शुल्क

चीनी ने 120 अमरीकी वस्तुओं पर 15 प्रतिशत और पोर्क सहित आठ उत्‍पादों पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने का फैसला किया है।

Apr 02, 2018 / 08:48 pm

Mazkoor

बीजिंग : हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने अपने देश में इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाया था। बताया जाता है कि इन चीजों पर आयात शुल्‍क लगाने का उसका उद्देश्‍य चीनी उत्‍पादों को अपने बाजार में हतोत्‍साहित करना था। इसके बाद चीन ने भी इसके जवाब में पोर्क, फल सहित ऐस 128 उत्पादों पर नया शुल्क लगाया है, जिससे सीधे अमरीका का बाजार प्रभावित हो। सोमवार को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
चीनी वाणिज्‍य मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने फल और इससे संबंधित 120 अमरीकी वस्तुओं पर 15 प्रतिशत और ***** के मांस तथा इससे संबंधित उत्पादों सहित आठ अन्य वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने का फैसला किया है।

कहा, जवाबी उपाय है
मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि यह फैसला अमरीका के इस्पात एवं एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क के कदम का जवाबी उपाय है। चीनी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही इसकी घोषणा कर दी थी कि वह पोर्क, वाइन, इस्पात पाइप सहित अमरीका से आने वाले 128 उत्पादों से शुल्क सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रहा है।

चीन ने कहा अमरीका की ओर से उठाया गया कदम डब्‍लूटीओ नियमों को उल्‍लंघन
मंत्रालय ने कहा कि हालांकि चीन बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करता है और इसकी वकालत भी करता है। पर अमरीकी आयात पर शुल्क रियायत खत्म करने का फैसला विश्व व्यापार संगठन ( डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उपयोग करते हुए चीनी हितों की सुरक्षा में उठाया गया कदम मात्र है। मंत्रालय ने यह भी कहा गया है कि अमरीका की ओर से उठाया गया कदम डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन है। इससे चीन के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अमरीका के इस कदम पर चीन समेत दुनिया भर के कई देशों ने आपत्ति जताई है।

Hindi News / World / Chinese / अमरीका को चीन का जवाब, 128 अमरीकी वस्तुओं पर लगाया आयात शुल्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.