साउथ चाइना सी के बड़े हिस्से पर चीन अपना दावा जताता रहा है
अमरीका इस क्षेत्र में यूएस नेवी फ्रीडम ऑफ नेवीगेशन के तहत कई बार ऑपरेशन करता रहा है, लेकिन इस बार उसका युद्धपोत चीन के दावे वाले इलाके साउथ चाइना सी में उसके घुस गया है। हालांकि अमरीका का कहना है कि उसका युद्धपोत यूएसएस मस्टिन फिलीपींस के दावे वाले नजदीकी द्वीप के निकट पहुंचा है। लेकिन चीन साउथ चाइना सी के इस हिस्से पर लंबे समय से अपना दावा जताता रहा है।
फिलीपींस मीडिया का मानना है कि चीन इस क्षेत्र में अपना विस्तार कर रहा है
फिलीपींस की एक वेबसाइट ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया था कि चीन लगातार साउथ चाइना सी के इलाके में अपना विस्तार कर रहा है। पिछले 6 महीनों में चीन ने साउथ चाइना सी के 7 द्वीपों को मिलिट्री आइलैंड के रूप में बदल दिया है। वहीं, दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को अमरीका बिल्कुल नहीं चाहता। इसलिए उसकी नजर इस क्षेत्र पर लगी रहती है।